लोक गायिका शारदा सिन्‍हा की हालत बेहद नाजुक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर

बिहार की स्‍वर कोकिला और छठ गीत की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्‍हा की हालत बेहद नाजुक हो गई है. उन्‍हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. लगातार ऑक्‍सीजन लेवल गिर रहा है. जानकारी के अनुसार, पद्मभूषण शारदा सिन्हा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दिल्ली एम्स में उनका लगातार इलाज जारी है. लोक गायिक के बेटे अंशुमन सिन्‍हा ने बताया कि मल्‍टीपल ऑर्गन डिस्‍फंक्‍शन की हालत बनी है. मां बहुत बड़ी लड़ाई में जा चुकी है, अब काफी मुश्किल है. आप सब प्रार्थना कीजिए, कि वो लड़ कर बाहर आ सकें. छठी मां कृपा करें.

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया था. पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय शारदा सिन्‍हा की सलामती के लिए देशभर में प्रार्थनाएं की जा रही हैं. उन्‍हें मल्टीपल मायलोमा की शिकायत है जो कैंसर का ही एक रूप है जो रीढ़ की हड्डी (Bone Marrow) को प्रभावित करता है. शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं. उनके चर्चित गानों में ‘विवाह गीत’ और ‘छठ गीत’ शामिल हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है.

लोक गायिका शारदा सिन्‍हा के पति ब्रज किशोर सिन्‍हा का निधन बीते महीने ब्रेन हेमरेज के कारण हो गया था. इसके बाद से शारदा सिन्‍हा की तबीयत तेजी से बिगड़ती गई. जब उन्‍हें आराम नहीं मिला तो इलाज के लिए दिल्‍ली लाया गया था. यहां ऑन्‍कोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. उन्‍हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर पहले भी रखा गया था, लेकिन जब ऑक्‍सीजन लेवल में सुधार आया तो उन्‍हें आईसीयू से प्रायवेट में शिफ्ट कर दिया था, लेकिन एक बार फिर उनकी हालत नाजुक हो गई है.

लोकगीतों के अलावा शारदा सिन्हा ने ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं. उन्होंने अनुराग कश्यप की कल्ट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में ‘तार बिजली से पतले’ गाना भी गाया था. लोक गायिका शारदा सिन्हा के जल्द स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया. उनके कई प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिये उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशंसकों द्वारा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles