ताजा हलचल

जल्द भारत लाया जाएगा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई

0

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड सचिन थापन बिश्नोई को जल्द भारत लाया जाएगा. पिछले साल अगस्त में उसे अजरबैजान में गिरफ्तार किया गया था. सचिन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. उसे गैंगस्टर का दाहिना हाथ माना जाता है.

पिछले महीने उसकी दुबई की एक टी-10 टीम के मालिक से 50 करोड़ रुपये फिरौती मांगने की कॉल रिकॉर्डिंग काफी चर्चा में रही थी. नवभारत टाइम्स ने 4 जून को उस कॉल रिकॉर्डिंग की ट्रांसक्रिप्ट छापी थी. एनबीटी में खबर छपने के बाद दिल्ली पुलिस ऐक्टिव हुई थी और दुबई बेस्ड कारोबारी से कई दौर की पूछताछ की थी.

अब पुलिस को सचिन बिश्नोई के प्रत्यर्पण में कामयाबी मिलने जा रही है. प्रत्यर्पण का रास्ता साफ होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अजरबैजान पहुंच रही है जहां से सचिन बिश्नोई को भारत लाया जाएगा.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को हत्या हुई थी. सचिन बिश्नोई उससे पहले ही नकली पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार हो गया था. हत्या के बाद उसने दावा किया था कि उसने ही मूसेवाला को मरवाया है. सचिन बिश्नोई ने दुबई में रहने वाले गैलन नाम के एक कारोबारी को फोन पर धमकी दी थी कि 50 करोड़ रुपये दे दो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा. 4 जून को एनबीटी ने इस पर विस्तार से खबर दी थी.

सूत्रों के मुताबिक, गैलन नाम के इस कारोबारी ने पंजाब पुलिस के एक अफसर के जरिए सचिन बिश्नोई से फोन पर संपर्क किया था. बातचीत के दौरान बिश्नोई इतना आग-बबूला हो गया कि उसने गैलन के पूरे परिवार को खत्म करने तक की धमकी दी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version