आईपीएस शत्रुजीत कपूर होंगे हरियाणा के नए डीजीपी, अधिसूचना जारी

चंडीगढ़| हरियाणा सरकार ने प्रदेश पुलिस के नए प्रमुख की तैनाती कर दी है. हरियाणा में आईपीएस शत्रुजीत कपूर को नए डीजीपी बनाया गया है. यूपीएससी ने 3 नामों के पैनल की सिफारिश की थी, जिसमें अब उनका नाम की घोषणा कर दी गई है.

इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. बता दें कि पंद्रह अगस्त को डीजीपी पीके अग्रवाल रिटायर हुए थे, जिसके बाद अब एक दिन में ही नए डीजीपी की तैनाती की गई है.

जानकारी के अनुसार, शत्रुजीत कपूर का जन्म 21 अक्तूबर 1966 को हुआ है. हरियाणा काडर के आईपीएस शत्रुजीत कपूर मूल रूप से पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले हैं. वह साल 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की डिग्री हासिल की है.

बता दें कि डीजीपी की रेस में मोहम्मद अकील, आरसी मिश्रा और शत्रुजीत कपूर शामिल थे. तीनों के नाम की सिफारिश की गई थी. इससे पहले, शत्रुजीत कपूर अभी तक एंटी करप्शन ब्यूरो संभाल रहे थे. जानकारी के अनुसार, शत्रुजीत कपूर एएएसी सिरसा, कुरुक्षेत्र और हिसार में रहे थे. 1995 में उनकी बतौर एसपी पहली नियुक्ति भिवानी में हुई. बाद वे करनाल में एसपी हाईवे पैट्रोल एंड रोड सेफ्टी रहे.

सन 2002 और 2005 में सीबीआई में एसपी और व डीआईजी के पद पर कमा किया. बतौर पुलिस महानिरीक्षक वे पहली बार हिसार में नियुक्त हुए थे. अब उन्हें सबसे बड़ा पद मिला है.


मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles