गाजीपुर| यूपी के गाजीपुर में सोमवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. यात्रियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन की तार गिरने से आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि बस मे सवार कई लोगों की मौत हो सकती है.
पूरी घटना मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास की है. इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस में बाराती हुए थे. हालांकि, यह बस कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी,. अभी एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक बच्चे को बचाया जा सका है. बस में कई लोग शामिल थे.