ताजा हलचल

Haryana: जहां राफेल! वहीं घुसपैठ की कोशिश, जवानों ने दबोचा संदिग्ध

0

अंबाला| हरियाणा के अंबाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर उस भारतीय वायुसेना के जवान अलर्ट हो गए, जब एक संदिग्ध व्यक्ति ने करीब 12 फीट ऊंची दीवार फांदने की कोशिश की. एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदते हुए अंबाला में एक संदिग्ध को पकड़ा गया है, जो यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है.

आरोप है कि वह देर रात अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांद रहा था, तभी पूरी तरह से एक्टिव एयरफोर्स की टीम ने उसे पकड़ लिया. यहां बताना जरूरी है कि यह वही एयरफोर्स स्टेशन है, जहां सबसे पहले लड़ाकू विमान राफेल आया था.

दरअसल, आरोपी रस्सी के जरिए एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था, तभी जवानों की उस पर नजर पड़ी और एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदने की कोशिश कर रहे आरोपी को पकड़कर सेना के जवानों ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

पकड़े गए संदिग्ध के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत अंबाला के पंजोखरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरी गहनता से इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस आरोपी का मकसद क्या था, क्या देशविरोधी ताकतें उसके पीछे तो नहीं?

यह मामला देर रात का है, जब करीब 10:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति एयरफोर्स स्टेशन की 12 फीट ऊंची दीवार फांद रहा था, जिसे एयरफोर्स की टीम ने पकड़ लिया और पुलिस को मौके पर सूचना दी गई. पकड़े गए युवक से प्राथमिक पूछताछ में यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि युवक यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है.

गौरतलब है कि जब से एयरफोर्स स्टेशन में राफेल लाए गए हैं, तब से एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा एयरफोर्स द्वारा और भी सख्त कर दी गई है. ऐसे में किसी संदिग्ध व्यक्ति का एयरफोर्स स्टेशन की दीवार कूदने का मामला काफी संवेदनशील है, जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है कि आखिर इसके पीछे इस व्यक्ति की क्या मंशा थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version