महाराष्ट्र के जलगांव जिले के धरनगांव तालुका में मंत्री गुलाबराव पाटिल के पैतृक स्थान पालधी गांव में मंगलवार देर रात दो समुदायों के लोगों में झड़प हो गई. इसके बाद हिंसा भड़क गई और उपद्रवियों ने तीन वाहनों और पांच दुकानों को आग लगा दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और हालात को काबू में किया. पालधी गांव में कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में कम से कम सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश जारी है.
जलगांव के एसपी एमसीवी महेश्वर रेड्डी के मुताबिक, पालधी गांव में दो वाहन आपस में टकरा गए थे, जिसको लेकर ये पूरा विवाद शुरू हुआ. रात में दो गुट आमने-सामने आ गए और स्थिति बिगड़ गई.
कथित तौर पर यह विवाद तब शुरू हुआ जब शिवसेना नेता व मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन चालक ने हॉर्न बजाया. पुलिस का कहना है कि यह रोडरेज का मामला था, लेकिन रात होते-होते हिंसा शुरू हो गई.
मंगलवार साढ़े नौ बजे कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया और जल्द ही पथराव और आगजनी शुरू हो गई. गुस्साई भीड़ ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया.
अधिकारियों ने बताया कि मौके पर स्थिति नियंत्रण में है और जलगांव के विभिन्न इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.