कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया है. उसको सोमवार को सजा सुनाई जाएगी.
आरोपी संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66 और 103 (1) के तहत बलात्कार और हत्या का दोषी पाया गया. सुनवाई के दौरान आरोपी संजय रॉय ने कोर्ट में दावा किया कि उसे फंसाया गया है, जज ने कहा कि उसे सोमवार को बोलने का मौका दिया जाएगा.