राजस्थान: नरेश मीणा थप्पड़कांड के बाद एसडीएम ने दिया जवाब-मैंने सिर्फ सरकारी आदेशों का कर रहा था पालन

13 नवंबर को राजस्थान में हुए उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा सीट से एसडीएम थप्पड़कांड का मामला सामने आया है. जहां देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए और फिर दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि उसने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. यह मामला काफी गर्मा चुका है. नरेश मीणा के आरोपों पर एसडीएम ने भी जवाब दिया है.

एसडीएम ने कहा कि समरावता गांव में सुबह 10 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने उन्हें मतदान केंद्र भेजा कि वह जाकर एक भी वोट डलवा दें ताकि 100 फीसदी बायकॉट नहीं हो. वहां पहुंचकर मैंने लोगों को वोट डालने के लिए समझाया. मैंने सिर्फ सरकारी आदेशों का पालन करते हुए टीचर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके पति को समझाकर वोट डलवाया. मैंने सिर्फ अपना काम किया, लेकिन इस बीच नरेश मीणा आ गए और उन्होंने बहस शुरू कर दिया.

वहीं, गिरफ्तारी से पहले मीडिया के सामने आकर नरेश मीणा ने कहा कि यहां लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे थे. बावजूद इसके एसडीएम ने लोगों को धमकाया और उनसे वोट डलवाएं. एसडीएम ने आंगनबाड़ी महिला को सस्पेंड करने की भी धमकी दी. वह बीजेपी का एजेंट था और उसकी ड्यूटी जानबूझकर वहां लगाई गई थी. जब मुझे इस बात का पता चला तो मैं मतदान केंद्र पहुंच गया और कलेक्टर को बुलाने की बात कही, लेकिन दोपहर के 3.30 बजे तक कलेक्टर वहां नहीं पहुंची. साथ ही एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने को भी नरेश मीणा ने सही बताया.

बता दें कि नरेश मीणा ने जब एसडीएम को थप्पड़ मारा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उनके समर्थकों ने गाड़ी पर पत्थरबाजी कर दी और नरेश मीणा को वहां से ले भागे. अगले दिन नरेश मीणा ने खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. नरेण मीणा की बात करें तो उन पर पहले से ही 23 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 5 पर कार्रवाई शेष बची हुई है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles