दिल्ली| तिहाड़ जेल एशिया की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है, लेकिन शुक्रवार को इसकी सुरक्षा उस समय सवालिया निशान उठने लगे जब जेल के अंदर दो विचाराधीन कैदियों पर हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें दो कैदियों पर हमला होने के कारण वो दोनो घायल हो गए हैं. दोनों घायल कैदी को हरीनगर के दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार घायल कैदियों की पहचान लवली और लवेश के रूप में हुई है. लोकेश और उसके साथी कैदियों के द्वारा इन दोनों पर हमला करने का आरोप है. लोकेश ने अपने तीन साथियों को शामिल किया था.
मौका देखकर लोकेश और उसके साथियों ने लवली और लविश पर हमला कर दिया. जैसे ही इसकी जानकारी मिली तुरंत उन्हें हटाया गया और घायल कैदियों को अस्पताल ले जाया गया है.