‘सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते’: शिवसेना पर संजय राउत का तंज

उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र की सत्ता से बेदखल करने के बाद एकनाथ शिंदे अब शिवसेना पर भी कब्जे के लिए अपना कदम बढ़ा रहे हैं. बीते सोमवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने पुरानी कमेटी को बर्खास्त कर नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. इस बीच संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि “फन कुचलने का हुनर भी सीखिए, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते.” इस ट्वीट के अंत में उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में ‘जय महाराष्ट्र!!’ भी लिखा.

दरअसल, उद्धव ठाकरे इन दिनों शिवसेना पर कंट्रोल के लिए जूझ रहे हैं. वह और उनकी पार्टी बीच मझधार में फंसी हुई है. पहले ही 55 में से 40 विधायक पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. इसके अलावा पार्षदों ने भी बागवत कर दी है. वहीं सांसदों के भी शिंदे गुट के संपर्क में होने की खबर है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles