ताजा हलचल

संभल हिंसा में एक और आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में सरेंडर करने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा

यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में कई आरोपी फरार हैं. उपद्रव मचाने वाले आरोपियों धर दबोचने के लिए पुलिस जुटी हुई है. अब हाल ही में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि संभल हिंसा के कई उपद्रवियों ने पुलिस की दबिश से अपना ठिकाना बदल लिया है. कई आरोपी राजधानी दिल्ली में छिपे हैं. हाल ही में एक आरोपी को बाटला हाउस से दबोचा गया था. वहीं अब पुलिस ने संभल कोर्ट में सरेंडर करने आए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, सरेंडर करने पहुंचा आरोपी दिल्ली में छिपा हुआ था.

दरअसल, जब संभल हिंसा का आरोपी दिल्ली से संभल की कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था तभी खबर लगते ही नखासा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया गया है. कथिततौर पर यह वही तमंचा है जिससे हिंसा के दौरान फायरिंग की गई थी. पुलिस की लगातार जारी दबिश और बनते दबाव के चलते वह सरेंडर करनी की मंशा से संभल कोर्ट जा रहा था.

थाना इलाके में मुहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा और नखासा चौराहे पर हिंसा में शामिल होकर पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. सूचना मिलने पर पुलिस ठंडी कोठी मार्ग से गांव कल्याणपुर चौराहे की ओर पहुंची और मोहल्ला दीपासराय का रहने वाले आरोपी शाजेब को दबोच लिया. शाजेब ने बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में तमंचे से पुलिस पर गोलीबारी की गई थी और उसी के साथियों ने पुलिस की बाइकों को आग के हवाले कर दिया था. अब पुलिस शाजेब से अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुट गई है.

बता दें कि संभल की जामा मस्जिद में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर सर्वे के दौरान विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे. इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना नखासा पुलिस ने अभियुक्त रिहान और अदनान को संभल हिंसा मामले में दर्ज एक प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. संभल हिंसा मामले में अब तक लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा मामले में कुल 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें छह नामजद और 2,750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

Exit mobile version