राजस्थान: जैसलमेर के संत रामदेव की समाधि को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इलाके में दहशत

राजस्थान के जैसलमेर के संत रामदेव की समाधि को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है. संत रामदेव की समाधि के साथ ही इलाके के चप्पे-चप्पे में बम की खोजबीन की जा रही है. बता दें कि बाबा रामदेव पर मेला लगा हुआ है और यहां हर रोज हजारों लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसमें वीवीआईपी लोग भी शामिल है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा कई केंद्रीय और प्रदेश मंत्री अब तक दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. समाधि को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र के बाद से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

धमकी भरा पत्र हेड कांस्टेबल को मिला है, जिसमें लिखा हुआ है कि समाधि पर चढ़ाए जाने वाले घोड़े पर बम रखकर इसे उड़ाया जाएगा. जिसके बाद से पुलिस समाधि स्थल पर चढ़ाए जा रहे घोड़ों की लगातार जांच कर रही है. फिलहाल पूरे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है. बता दें कि बाबा रामदेव लोक देवता का मेला चल रहा है. इस मेले को देखने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु प्रदेशभर से आते हैं. इस धमकी भरे पत्र के मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. एटीएस और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि रामदेव की समाधि स्थल पर कपड़ों से बने घोड़े चढ़ाते हैं. फिलहाल पुलिस प्रशासन की मानें तो स्थित पूरी तरह से नियंत्रण में है. परिसहर और उसके आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. जितने भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं, उनकी तलाशी ली जा रही है, तभी परिसर के अंदर जाने दिया जा रहा है. बता दें कि जैसलमेर के रामदेवरा में बाबा रामदेव का समाधि स्थल है. इन्हें भगवान श्रीकृष्ण का कलयुग अवतार भी कहा जाता है. इनकी पूजा हिंदू समाज में बाबा रामदेव के रूप में होती है. वहीं, मुस्लिम समाज में उनकी पूजा रामसा पीर के नाम से होती है. यह मेला एक महीने तक चलता रहता है.

मुख्य समाचार

ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

Topics

More

    ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

    ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

    बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

    Ind Vs Bang 1 Test: दूसरी दिन भी टीम इंडिया के नाम, बनाई 308 रनों की बढ़त

    टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक...

    राघव चड्ढा ने की केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग, बोले यह उनका हक है

    आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के...

    Related Articles