ताजा हलचल

सलमान से लेकर ये लोग बिश्नोई के निशाने पर, पढ़े कबूलनामा

0

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए (NIA) के सामने अपनी टॉप-10 टारगेट लिस्ट का खुलासा किया है. टारगेट लिस्ट का मतलब है वो लोग जो बिश्नोई के निशाने पर हैं. बिश्नोई ने कबूलनामे में कहा है कि वो कारोबारियों से जबरन उगाही के जरिए आने वाले पैसों से गैंग को ऑपरेट करता है. साल 2022 में दिसंबर के महीने में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए के सामने देश के सबसे खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपना कबूलनामा किया था.

लॉरेंस बिश्नोई की टारगेट लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड स्टार सलमान खान का है. एबीपी न्यूज़ को जेल से दिए इंटरव्यू में भी लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि मैं 4-5 साल से सलमान खान को मारना चाहता हूं. मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या करूंगा. हम काले हिरण को बहुत मानते हैं. अगर सलमान खान माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी.

इस लिस्ट में दूसरा नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का है. मूसेवाला की बीते साल 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 राउंड से अधिक गोलियां चलाई थीं. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने ली थी. लॉरेंस बिश्नोई ने भी एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने एक दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला को मारा था.

ये लोग भी बिश्नोई के निशाने पर
लॉरेंस बिश्नोई की टारगेट लिस्ट में लक्की पटियाल के गुर्गे मनदीप धालीवाल, गैंगस्टर कौशल चौधरी, गैंगस्टर अमित डागर का नाम भी है. लॉरेंस ने बताया कि विक्की मुद्दुखेड़ा के कत्ल की पूरी साजिश अमित डागर और कौशल चौधरी ने रची थी. लिस्ट में बंबीहा गैंग के हेड सुखप्रीत सिंह बुद्धा, गैंगस्टर लक्की पटियाल, गौंडर गैंग के गुर्गे रम्मी मसाना का नाम भी है. बिश्नोई के मुताबिक, रम्मी मसाना से मुझे अपने भाई अमनदीप की हत्या का बदला लेना है. वो मेरे दुश्मन गौंडर गैंग का शार्प शूटर है.

बिश्नोई की लिस्ट में गौंडर गैंग के सरगना गुरप्रीत शेखों का नाम भी है. बिश्नोई ने कहा था कि गुरप्रीत मेरे दुश्मन गौंडर गैंग का सरगना है और इसी ने मेरे भाई को मारने के लिए रम्मी मसाना को हथियार मुहैया कराए थे. लिस्ट में बाकी नाम भोलू शूटर, सनी लेफ्टी और अनिल लठ के हैं. बिश्नोई ने कहा था कि इन लोगों ने विक्की मुद्दुखेडा की हत्या की थी.







NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version