उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में अग्निपथ के खिलाफ जारी है बवाल : 400 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज

0

हल्द्वानी: अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ प्रदेशभर में जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी जमकर बवाल हो रहा है. तिकोनिया चौराहे पर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने जाम लगा दिया था. जिसके बाद पुलिस ने इन में से 400 युवाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. युवाओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, संपत्ति को क्षति पहुंचाने, हाईवे जाम और बलवा समेत कई गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं.

प्रदर्शनकारियों ने इतना जाम लगा दिया था कि एंबुलेंस को भी आगे बढ़ने का मार्ग नहीं मिल सका. इतना ही नहीं भीड़ ने सड़क पर खड़े सरकारी वाहनों और सरकारी गमलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया. कई राहगीरों से अभद्रता की गयी. पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की गई.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मामले में करीब 400 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 147, 149, 332, 342, 353, 427, 504 आईपीसी और 7 क्रिमिनल लॉ (अमेन्डमेन्ट) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version