राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बीच जयपुर से दुखद खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई है.
इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, हादसे में घायलों से मिलने सीएम भजनलाल महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे हैं. ये हादसा जयपुर के जगतपुरा में अक्षय पात्र के पास हुआ है.
जिस वक्त ये हादसा हुआ, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान जगतपुरा में एक कार मुख्यमंत्री के काफिले में चल रही गाड़ी से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीएम काफिले की पायलट गाड़ी भी डिवाइडर पर जा चढ़ी. हादसे में 5 पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना. सभी घायलों को जीवन रेखा और महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है.