ताजा हलचल

हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज की जयंत चौधरी ने की निंदा, योगी सरकार से की ये मांग

बुधवार को यूपी के हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज की राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने निंदा की है. जयंत चौधरी ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इस घटना को अलोकतांत्रिक और शर्मनाक बताया. साथ ही आरएलडी अध्यक्ष ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है.

जयंत चौधरी ने एक बयान में कहा, “मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. प्रियंका त्यागी और दूसरे वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना अलोकतांत्रिक और शर्मनाक है. मैं मांग करता हूं कि हापुड़ के डीएम और एसपी को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए और अन्य दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. आरएलडी ऐसी सत्तावादी प्रवृत्ति के सख्त खिलाफ है और वकीलों की मांगों का समर्थन करता है.”

इससे पहले सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वकीलों पर लाठीचार्ज की निंदा की थी. पार्टी ने अपने बयान में राज्य में अराजकता होने और बीजेपी सरकार में पुलिस के बेलगाम होने का आरोप लगाया था. सपा ने कहा पुलिस ने अदालत परिसर में घुसकर जिस तरह से वकीलों और महिलाओं को बर्बरता से पीटा है, वह घोर निंदनीय है.

बता दें कि हापुड़ पुलिस ने एक महिला अधिवक्ता और उनके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसके विरोध में मंगलवार को वकीलों ने सड़क को जाम कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाने के लिए वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया था. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पुरुष अधिवक्ता के साथ-साथ महिला अधिवक्ताओं पर भी लाठीचार्ज किया था. इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया था. मुख्यमंत्री की ओर से मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है.

Exit mobile version