श्रीरामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि स्थल की खुदाई की जा रही है. खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष और मूर्तियां प्राप्त हुई हैं.

इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्वीट कर दी. उन्होंने बताया कि खुदाई में अनेकों मूर्तियां और स्तंभ मिले हैं. तस्वीरों में दखने पर ये मूर्तियां और स्तंभ काफी प्राचीन नजर आते हैं.

बता दे की अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. इसके साथ ही जनवरी 2024 में प्राण प्रतिष्ठा की भी तैयारी है. इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 2019 में राम मंदिर को लेकर फैसला आने के बाद से राम नगरी लगातार चर्चा में हैं.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही करीब 32 हजार करोड़ की विकास योजनाओं पर काम चल रहा है. नगर में एक बड़े एयरपोर्ट का भी निर्माण कराया जा रहा है.

मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही यहां बड़ी संख्या में रामभक्तों का आना शुरू हो गया है. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट समय-समय पर मंदिर निर्माण की तस्वीरें जारी करता रहता है.

मुख्य समाचार

राशिफल 08-01-2025: आज इन राशियों के चमकेंगे सितारे, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

मेष- जरूरत के हिसाब से जीवन में वस्तुएं उपलब्ध...

Topics

More

    Related Articles