भारत में अनेक तीर्थ यात्राएं होती हैं, लेकिन उनमें से अमरनाथ यात्रा का विशेष महत्व है. यह यात्रा हर साल गर्मियों के मौसम में होती है और लाखों श्रद्धालु इसमें भाग लेते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने इसी अमरनाथ गुफा में माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी. तब से यह गुफा न केवल धार्मिक बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी अत्यंत पवित्र मानी जाती है. इस यात्रा के लिए हर वर्ष श्रद्धालुओं को पहले ही रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. इस वर्ष के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. ऐसे में आप भी अमरनाथ यात्रा करना का मन बना रहे हैं और रजिस्ट्रेशन से लेकर जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी नहीं है तो अपने इस लेख में हम आपको हेल्प करने की कोशिश करेंगे.
कब से कब तक होगी अमरनाथ यात्रा
वर्ष 2025 की अमरनाथ यात्रा 29 जून से 19 अगस्त तक आयोजित की जाएगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है. जो भक्त इस वर्ष यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय योजना बनाने और पंजीकरण करने का है.
कैसे करें अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन?
इस यात्रा के लिए दो तरीके हैं – ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण.
यह है अमरनाथ यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए श्रद्धालु को सबसे पहले अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर जाना होगा. यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे बताए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- कोई वैध पहचान पत्र (जैसे: आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट)
- एक Compulsory Health Certificate (CHC) – जो सिर्फ श्राइन बोर्ड मान्यता प्राप्त डॉक्टर या अस्पताल से बनवाना होगा
- 150 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस (यह राशि परिवर्तनशील हो सकती है) फॉर्म भरने के बाद, आपको एक यात्रा परमिट (यात्रा पास) की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त होगी, जिसे प्रिंट करवाकर यात्रा के दौरान अपने साथ रखना अनिवार्य है.
ऐसे करें ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जो यात्री ऑनलाइन प्रक्रिया से असुविधाजनक महसूस करते हैं, वे बैंक शाखाओं से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और यस बैंक की नामित शाखाएं उपलब्ध हैं.
यहां से आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और साथ में मान्यता प्राप्त डॉक्टर से बना मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा. मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध अधिकृत चिकित्सकों की सूची से ही डॉक्टर का चयन करना जरूरी है. किसी भी निजी डॉक्टर की ओर से जारी सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा.
यात्रा के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अमरनाथ यात्रा एक कठिन पर्वतीय यात्रा है, जो 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा तक जाती है. ऐसे में सेहत की जांच अनिवार्य की गई है. यात्री इस बात जरूर ध्यान रखें कि यहां पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है. लिहाजा फिट हों तभी यात्रा करें.
यात्रा परमिट के बिना किसी भी श्रद्धालु को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाती है.
यात्रा के दो मुख्य मार्ग हैं – पहलगाम रूट (पारंपरिक और लंबा) और बालटाल रूट (छोटा लेकिन कठिन)। आप अपने शारीरिक सामर्थ्य के अनुसार मार्ग चुन सकते हैं. यात्रा के दौरान खाने-पीने, रहने और चिकित्सा की पर्याप्त सुविधाएं सरकार व एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं.