ताजा हलचल

देशभर में दशहरे की धूम, लाल किला के विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

0

नवरात्रि और दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद शनिवार को देशभर (भारत) में बड़े धूमधाम के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया गया. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक दशहरे की धूम रही.

शहर-शहर, गांव-गांव रावण, मेघनाद और कुंभकरण का दहन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस पावन मौके पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने राम, लक्ष्मण और हनुमान का तिलक किया और इसके बाद रावण दहन किया गया.

दिल्ली के अलावा, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, जम्मू-कश्मीर और भोपाल पटना, रायपुर, चंड़ीगढ़ में भी रावण दहन किया गया. यहां बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया. यहां देखें तस्वीरें और वीडियो-

इसके साथ ही रावण दहन की तस्वीरें दिल्ली के अलावा, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, जम्मू-कश्मीर और भोपाल से भी देखने लिए मिलीं. इन शहरों में भी बुराई के प्रतीक रावण और उसके कुटुंब का दहन किया गया.

Exit mobile version