ताजा हलचल

पहलगाम हमले पर राजनाथ सिंह का कड़ा बयान, ‘हम पर्दे के पीछे लोगों को भी ढूंढेंगे’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर सरकार गुस्से में है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाया गया है. कायराना आतंकी हमले में निर्दोषों की जान चली गई है. उन्होंने कहा कि मैं देश के लोगों को आश्वास्त करता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी. हम सिर्फ इस हमले के साजिशकर्ताओं तक नहीं बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों को भी ढूंढेंगे.

सिंह ने आगे कहा कि आतंकियों के कायरतापूर्ण हमले के कारम देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है. हम इस अमानवीय कार्य से गहरे शोक और दर्द में हैं. उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यकत्त करता हूं, जिन्होंने अपने लोगों को खोया है. ये मुश्किल घड़ी है. मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. देश का एक-एक व्यक्ति इस हमले की निंदा करता है. भारत का हर एक नागरिक इस हमले के खिलाफ एकजुट है. देशवासियों को मैं आश्वस्त करता हूं कि हमले के मद्देनजर भारत सरकार वो सारे कदम उठाएगी, जो उपयुक्त हैं.

Exit mobile version