ताजा हलचल

राजस्थान: शपथ से पहले भजन लाल शर्मा ने धोए माता-पिता के पैर, लिया आशीर्वाद

Advertisement

राजस्थान में आज यानी शुक्रवार को भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजधानी जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे.

शपथ लेने से पहले भजन लाल शर्मा ने अपने माता-पिता के पैर धोकर आशीर्वाद लिया. इससे पहले भजन लाल शर्मा ने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन भी किए. इसके साथ ही राज्यपाल दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को भी राजस्थान के उप मुख्यमंत्री की शपथ दिलवाएंगे.

इस दौरान भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने कहा कि ये सब भगवान की लीला है. उनको राजनीति में आए हुए बहुत दिन हो गए हैं… वे सरपंच रह चुकें हैं, जिला अध्यक्ष और 4 बार प्रदेश महामंत्री भी रहे हैं. माता गोमती देवी ने कहा कि जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया…मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं…राज्य का विकास होना चाहिए.



Exit mobile version