ताजा हलचल

राजस्थान: सीएम भजनलाल शर्मा ने दी सस्ते सिलेंडर की सौगात, इस महीने से 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर- जानें डिटेल

0
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

भजनलाल सरकार ने चुनावी वादे को पूरा करते हुए 1 जनवरी से बीपीएल कार्डधारकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. फिलहाल ये सिलेंडर 500 रुपये में दिए जा रहे है. सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को टोंक में विकसति भारत संकल्प यात्रा के शिवर में हिस्सा लेने के दौरान यह घोषणा की. बीजेपी ने इस बार राजस्थान में चुनाव घोषणा पत्र में गरीबों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर लेने का वादा किया था.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘सीएम बनने के बाद मैं पहली बार टोंक आया हूं. आज मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी की गारंटी और संकल्प पत्र में हमने जो वादा किया था, उसके तहत नए साल से उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इस योजना के तहत सब्सिडी की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी और लाभार्थी महिलाओं के खातों में ये राशि हस्तांतरित की जाएगी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘आज मैं राजस्थान की उन सभी लाभार्थी बहनों के लिए कहना चाहता हूं कि आपको अब 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. हम संकल्प पत्र के आधार पर राजस्थान की सेवा करेंगे.’

इस दौरान सीएम भजनलाल ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह गहलोत सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया, 17 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए, उनको सजा जरूर मिलेगी. हर कीमत पर सजा मिलेगी. इन्होंने जो खोटे काम किए हैं, उनका भी इलाज होगा क्योंकि ये राजस्थान सरकार का पैसा है. अगर किसी ने इसे खाया है तो उसे निकालना पड़ेगा और उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.’

इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज देश मे घरों में काम करने वाली बहनों ने जीवन बदला है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि गांव में बैठा अंतिम व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से छूटा तो नहीं है.

सीएम भजनलाल शर्मा ने ये भी कहा कि जब पीएम मोदी ने पिटारा खोल रखा है तो हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है. हमने 68 हजार से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड दिए हैं क्योंकि हम जानते है कि जब किसान को पैसों की जरूरत होती है तो वह चार जगह चक्कर लगाता है, इसलिए क्रेडिट कार्ड हम लेकर आए हैं.




Exit mobile version