20 राज्यों में बारिश बनी आफत, अब तक 139 की मौत

देश के मानसून का दौर जारी है. अधिकांश राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है और 20 से अधिक राज्यों में ये आफत बन गया है. इस कारण गुजरात में अब तक 63 की मौत हो चुकी है. वहीं, महाराष्ट्र में 76 लोगों की जान जा चुकी है. बल्कि पिछले 24 घंटे में ही 9 लोग मारे गए हैं. वहीं मध्यप्रदेश में इसबीच बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है.

गुजरात में लगातार हो रही बारिश के कारण 6 जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली. उन्होंने केंद्र की ओर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तेलंगाना में गोदावरी नदी ने दूसरे खतरनाक स्तर के निशान को पार कर गई है. दिल्ली-एनसीआर और मध्यप्रदेश में सोमवार को बारिश हुई तो वहीं, राजस्थान में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles