पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में शुक्रवार की रात को चाकूबाजी की घटना सामने आई है. चाकूबाजी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की ओर से स्किट्रोन कार्यक्रम के तहत स्टार नाइट का आयोजन हो रहा था. यहां पर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को शो चल रहा था. शो को देखने के पहुंचे दो गुटों के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. इसके बाद एक गुट के छात्र ने दूसरे गुट के छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में चार लोगों को चाकू मारा गया. हमले में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में एबीवीपी ने स्क्रिट्रोन कार्यक्रम रखा था. इसमें हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा लाइव कार्यक्रम पेश कर रहे थे. यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम हो रहा था. हजारों की तदात में छात्र कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस बीच दो गुटों को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद खूनी संघर्ष शुरू हो गया. एक गुट के छात्र ने दूसरे गुट के छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया था.
इस केस में चार छात्र बुरी तरह से घायल हो गए. इसमें एक छात्र की मौत हो गई. इस केस में मृतक छात्र की पहचान आदित्य ठाकुर के तौर पर हुई.वह हिमाचल प्रदेश का निवासी था. घायल आदित्य को इलाज के लिए तुरंत पीजीआई में भर्ती किया गया. यहां पर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. ये घटना स्टेज के पीछे ही हई. म्यूजिक के शोर के कारण काफी देर तक लोगों को इस हमले का पता नहीं चल सका था.