ऑपेरशन अमृतपाल को लेकर पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट, फॉरेन फंडिंग और ISI कनेक्शन का दावा

चंडीगढ़| ऑपरेशन अमृतपाल को लेकर पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रविवार को हुई गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सिंह से संबंधित रिपोर्ट तलब की थी.

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भी अमृतपाल को लेकर अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. सामने आया है कि फरारी के दौरान वह विदेशी नंबर यूज कर रहा था. वॉट्सऐप कॉलिंग के जरिए वह अपने साथियों के लगातार संपर्क में था. रिपोर्ट में फॉरेन फंडिंग और आईएसआई कनेक्शन का भी जिक्र है.

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से जुड़ी सभी जानकारियों की रिपोर्ट पंजाब सरकार से मांगी थी. पंजाब सरकार को अमृतपाल सिंह की फरारी से लेकर गिरफ्तारी तक और पंजाब पुलिस को लाइन ऑफ एक्शन के संबंध में रिपोर्ट भेजने को कहा था. इस रिपोर्ट में गृह मंत्रालय ने अमृतपाल सिंह की फरारी के दौरान उसे पनाह देने वालों का भी पूरा ब्योरा मांगा था. अमृतपाल सिंह की लोकेशन मूवमेंट की रिपोर्ट भी गृह मंत्रालय ने देने को कहा था, जिसके बाद मंगलवार को पंजाब सरकार ने पूरा रिकॉर्ड केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दिया है.

इस मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी जांच की है और उसने अपनी शुरुआती रिपोर्ट भी गृह मंत्रालय को दे दी है. गिरफ्तारी के बाद भी अमृतपाल सिंह को लेकर विस्तार से जांच पड़ताल की जा रही है, ताकि उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके. जांच में सामने आया है कि अमृतपाल सिंह फरारी के दौरान विदेशी नंबर का यूज कर रहा था. शुरुआती रिपोर्ट में अमृतपाल सिंह को विदेश से फंडिंग और उसके ISI संबंधों का जिक्र किया है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles