सीएम केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे सीएम भगवत मान

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन केस में बंद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज पंजाब के सीएम भगवत मान तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे. जेल प्रशासन के अनुसार यह मुलाकात एकदम सामान्य हालात में होगी. इसके लिए दोनों मुख्यमंत्रियों को किसी तरह का कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा.

क्योंकि जेल परिसर में किसी भी तरह का हथियार ले जाना प्रतिबंधित है, इसलिए सुरक्षाकर्मी मुलाकात कक्ष तक नहीं जा सकेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले 10 अप्रैल को तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस मुलाकात की अनुमति नहीं दी थी.

आम आदमी पार्टी पार्टी की तरफ से कहा गया कि आज दोपहर करीब 12 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के...

स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

Topics

More

    स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

    यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

    Related Articles