ताजा हलचल

मुंबई में लव जिहाद के खिलाफ विशाल रैली का आयोजन, कई नेता और विधायक भी शामिल

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हिंदू संगठनों ने लव जिहाद के खिलाफ एक विशाल रैली का आयोजन किया. हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कल यानी रविवार को मुंबई में लव जिहाद के खिलाफ एक विशाल रैली निकाली और धर्मांतरण विरोधी कानून और धर्म के नाम पर जमीन हड़पने वालों पर कार्रवाई की मांग की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैली में मार्च किया.

हिंदू जनजागृति समिति के सदस्यों द्वारा आयोजित हिंदू जन आक्रोश मोर्चा, मध्य मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क से शुरू हुआ और 4 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए परेल के कामगार मैदान में समाप्त हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के खिलाफ नारेबाजी की और धर्मांतरण विरोधी कानूनों और धर्म के नाम पर जमीन हड़पने पर कार्रवाई की मांग की. मार्च में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

रैली में भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट के कई नेताओं और विधायकों ने भी भाग लिया. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मार्च के रास्ते में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच रैली का आयोजन किया गया.

गौरतलब है कि समय-समय पर लव जिहाद के खिलाफ पूरे देश में विरोध देखने को मिलता रहता है. हिंदूवादी संगठनों द्वारा आरोप लगाए जाते हैं कि मुस्लिम युवक नाम बदलकर या फिर किसी अन्य तरीके से हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं. इसे ही लव जिहाद कहा गया है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले दिसंबर में कहा था कि सरकार अन्य राज्यों द्वारा बनाए गए लव जिहाद पर कानूनों का अध्ययन करेगी उसके बाद उचित निर्णय लेगी. उन्होंने श्रद्धा वाकर मामले को लेकर विधानमंडल में कहा था कि राज्य में लव जिहाद के उदाहरण बड़े पैमाने पर देखे जा रहे हैं. हिंदूवादी संगठनों के मार्च के बाद एक बार फिर महाराष्ट्र में लव जिहाद को लेकर चर्चा तेज होने के आसार हैं.

Exit mobile version