कुणाल कामरा विवाद: निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता का छलका दर्द, शेयर की मन की बात

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के उपमुख्यमंत्री का नाम लिए बिना की गई टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.इस बीच कामरा के समर्थन में फिल्म जगत के कई कलाकार नजर आए. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के बाद निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि महाराष्ट्र के लिए ये कोई नई बात नहीं है.

हंसल मेहता ने 25 साल पहले बनाई मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘दिल पे मत ले यार’ से जुड़े एक किस्से को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया. मेहता ने शिवसेना के दिए अपने पुराने घाव को याद करते हुए लिखा, ‘कुणाल कामरा के साथ जो हुआ, वह दुख की बात है. महाराष्ट्र के लिए यह नया नहीं है. मैं खुद भी इससे गुजर चुका हूं.’

25 साल पहले, उसी (तब अविभाजित) राजनीतिक दल के वफादारों ने मेरे कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की, मेरे साथ मारपीट की, मेरे चेहरे पर कालिख पोत दी और मुझे अपनी फिल्म के एक संवाद के लिए एक बुजुर्ग महिला के पैरों पर गिरकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 27 दूसरे कट के साथ पहले ही मंजूरी दे दी थी. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. तथाकथित माफी वाली जगह पर 20 से ज्यादा राजनीतिक हस्तियां पहुंची थीं और उस घटना की निगरानी की, जिसे केवल सार्वजनिक रूप से शर्मसार करने वाला ही कहा जा सकता है. 10,000 दर्शक और मुंबई पुलिस के साथ सब चुपचाप देखते रहे. उस घटना ने न केवल मेरे शरीर को बल्कि मेरी आत्मा को भी घायल कर दिया. इसने मेरी फिल्म निर्माण की क्षमता को कुंद कर दिया, मेरे साहस को दबा दिया, जिन्हें वापस पाने में कई साल लग गए.’

हंसल ने लिखा, ‘चाहे असहमति कितनी भी गहरी हो, चाहे उकसावे की गहराई कितनी भी हो- हिंसा, धमकी और अपमान को कभी भी सही नहीं कहा जा सकता. हम सब पर खुद को और एक-दूसरे को बेहतर बनाने का दायित्व है. हमें खुद से संवाद, असहमति और गरिमा का दायित्व है.’

कॉमेडियन कामरा के व्यंग्य के कई वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने शो के स्थान पर जमकर तोड़फोड़ की. बाद में उन्होंने कामरा के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम लिए बिना की गई विवादित टिप्पणी को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं.

कुणाल कामरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ की निंदा भी की और माफी नहीं मांगने की बात कही है. कॉमेडियन ने कहा, ‘मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है. सभी प्रकार के शो के लिए एक जगह है. हैबिटेट (या कोई अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही उसके पास इस बात पर कोई नियंत्रण है कि मैं क्या कहता या करता हूं. न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा करता है. कामरा ने आगे कहा, ‘किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रही एक ट्रक को इसलिए पलट देना, क्योंकि परोसा गया बटर चिकन आपको पसंद नहीं आया.’

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

Topics

More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ में राहत, शुल्क 27% से घटाकर 26% किया गया

    ​अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए...

    Related Articles