ताजा हलचल

उमेश पाल मर्डर मामला: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम दोगुना, अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

अतीक अहमद

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी हैं. हालांकि वो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. उनके ऊपर पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था जिसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है. शाइस्ता के बारे में बताया जाता है कि वो भी उमेश पाल मर्डर केस में साजिश का हिस्सा बनीं. वो कहां हैं या कौन छिपा रहा है कि पुलिस की जानकारी से बाहर है.

हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि जो लोग कानून का माखौल उड़ाएंगे, जो कानून का सम्मान नहीं करते उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.शाइस्ता परवीन के बारे में कहा जाता है कि अतीक के काले कारोबार को वो खुद हैंडल कर रही हैं.

अतीक का परिवार कह रहा है कि उसका इस केस से लेना देना नहीं हैं. लेकिन जिस तरह से सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उससे उनकी मुश्किल बढ़ गई है. अतीक का बेटा असद जो पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी है वो भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, इसके अलावा बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी पकड़ से बाहर है. यूपी एटीएस इनकी तलाश कर रही है. इन सबके बीच कुछ पोस्टर्स भी नजर आए हैं जिलमें लिखा गया है हर काली रात की सुबह होती है.

इसके जरिए अतीक अहमद का परिवार अपनी राजनीतिक धमक की बात कर रहा है. बता दें कि शाइस्ता परवीन अभी भी बीएसपी में हैं और इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो प्रयागराज नगर निगम चुनाव में शिरकत कर सकती है.


Exit mobile version