बदलता मौसम वायरस फैलने के अनुकूल, जानें किस बात को लेकर एक्सपर्ट ने किया आगाह

पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक्सपर्ट लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टरों ने लोगों से कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखने पर उसे नजरंदाज एवं हल्के में न लेने की अपील की है. डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों जिस तरह का मौसम बन रहा है वह वायरस के फैलने के अनुकूल है. डॉक्टर लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं.

पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है. देश भर से रोजाना संक्रमण के करीब 3000 मामले आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमण में इजाफा हुआ है. यहां प्रतिदिन 400 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. राजधानी में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. बीएलके अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों को खांसी, सर्दी एवं बुखार की शिकायतें हैं.

बीएलके अस्पताल में चेस्ट एवं रेस्पिरेटरी विभाग के एचओडी एवं डाइरेक्टर संदीप नायर ने कहा कि खांसी, सर्दी, बुखार के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया, ‘अस्पताल के ओपीडी में आने वाले ज्यादातर मरीजों में ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं. हम इन मरीजों पर कोविड-19 का टेस्ट भी कर रहे हैं. पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों को घर में आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है. हालांकि, इनमें से बहुत कम ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है.’

नायर ने आगे कहा, ‘ज्यादातर मरीज घर पर ठीक हो रहे हैं. बहुत सारे लोग डॉक्टरों से ऑन लाइन परामर्श भी ले रहे हैं.’ डॉक्टर ने बताया कि बीएलके अस्पताल में केवल एक कोविड मरीज भर्ती है और उसे भी अन्य बीमारियां हैं. केवल ऐसे मरीज जो हृदय, कैंसर एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं उन्हें कोविड से ज्यादा खतरा है. यदि ऐसे लोग कोरोना से संक्रमित होते हैं तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है. डॉक्टर ने कहा कि आज कल का मौसम वायरस के फैलाव के लिए अनुकूल है.

डॉक्टर ने कहा, ‘यही वजह है कि हम वायरल इंफेक्शन में वृद्धि देख रहे हैं. लोगों में खांसी, सर्दी और बुखार के लक्षण दिख रहे हैं. बीते कई महीनों से लोगों ने मास्क पहनना बंद कर दिया है. संक्रमण बढ़ने के पीछे एक कारण यह भी है.’ देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को लोगों से सावधानी बरतने को कहा.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles