राष्ट्रपति चुनाव: खूब हुई क्रॉस वोटिंग, कई विपक्षी नेताओं ने एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को डाला वोट

देश में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच क्रास वोटिंग भी खूब हो रही है. इसका फायदा एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को हुआ है. देश के कई राज्यों से क्रॉस वोटिंग की खबर सामने आ रही है. गुजरात में एनसीपी के विधायक कांधल जडेजा, यूपी में सपा विधायक शिवपाल यादव और शहजिल इस्लाम, पंजाब में अकाली दल के विधायक मनप्रीत अयाली और ओडिशा में कांग्रेस विधायक मुकीम ने क्रॉस वोटिंग की है. सभी ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है. बरेली के भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक बने शहजिल इस्लाम ने क्रॉस वोटिंग की है. शायरी इस्लाम ने क्रॉस वोटिंग करने के बाद सपा के विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की है. शिवपाल यादव ने अपने पत्र में कहा था कि समाजवादी पार्टी विधायकों और अखिलेश यादव को यसवंत सिन्हा को वोट नहीं देना चाहिए.

मुलायम सिंह यादव को आईएसआई का एजेंट बताने वाले को वोट देने से पहले इन्हें एक बार विचार करना चाहिए. लेकिन सपा ने यशवंत सिन्हा को वोट देने के लिए व्हिप जारी किया था. ओडिशा के कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकीम ने कहा, वे कांग्रेस के विधायक हैं. लेकिन उन्होंने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट किया. उन्होंने कहा, यह मेरा निजी फैसला है, मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी, जिसने मुझे अपनी मिट्टी के लिए कुछ करने के लिए कहा. इसलिए मैंने द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया. हालांकि, बताया जा रहा है कि मुकीम ओडिशा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष न बनाए जाने के चलते नाराज चल रहे हैं. असम के एआईयूडीएफ के विधायक करिमुद्दीन बारभुइया ने दावा किया है कि असम में कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.

करिमुद्दीन के मुताबिक, कांग्रेस ने रविवार को वोटिंग बुलाई थी. इसमें सिर्फ 2-3 विधायक पहुंचे थे. सिर्फ जिला अध्यक्ष ही मीटिंग में पहुंचे थे. इससे साफ होता है कि कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. उन्होंने कहा, नतीजों में आपको नंबर पता चल जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाले. एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वहीं दूसरी ओर उपराष्ट्रपति के अगले महीने छह अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ ने राजधानी दिल्ली में आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम भाजपा के नेता मौजूद रहे. 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती की जाएगी.

मुख्य समाचार

एमएस धोनी करेंगे सीएसके की अगुवाई; ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी...

विज्ञापन

Topics

More

    एमएस धोनी करेंगे सीएसके की अगुवाई; ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर

    चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी...

    Related Articles