बिहार में बीपीएससी एग्जाग का मुद्दा गरमाता जा रहा है. जन सुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर ने आज यानी गुरुवार को इस मसले पर आमरण अनशन शुरू किया है. उन्होंने पटना के गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा की नीचे आमरण अनशन शुरू किया है.
प्रशांत किशार की मांग है कि बीपीएसपी परीक्षा को रद्द किया जाएगा. बता दें कि 70वीं बीपीएससी एग्जाम में गड़बड़ियां होने के आरोप लग रहे हैं. वहीं, बीपीएससी अभ्यर्थी भी काफी दिनों से परीक्षा कैंसल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रशांत किशोर गांधी मैदान में उस जगह पर आमरण अनशन पर बैठे हैं, जहां से कुछ किलोमीटर दूर बीपीएससी अभ्यर्थी लगभग दो सप्ताह से चौबीसों घंटे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीपीएसपी एग्जाम विवाद पर प्रशांत किशार ने बड़ा बयान दिया.
उन्होंने कहा कि, ‘हम सभी अपने युवाओं का समर्थन करने के लिए यहां हैं. हम तब तक अपना धरना बंद नहीं करेंगे, जब तक हमें उनके लिए न्याय नहीं मिल जाता.’