कोलकाता रेप कांड की गुत्थी सुझाने के लिए आज यानि शनिवार को सीबीआई ने सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया. मुख्य आरोपी के साथ पूर्व प्रिंसिपल से घंटों की पूछताछ के बाद अब पॉलीग्राफ टेस्ट से उम्मीद लगाई जा रही है.
दिल्ली से खास तौर पर सीएफएसल की टीम कोलकाता गई थी. यहां पर पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया. जिनका पर ये टेस्ट किया, वह हैं मुख्य आरोपी संजय रॉय, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, उस रात नाइट ड्यूटी पर मौजूद चार जूनियर डॉक्टर और एक वॉलन्टियर का नाम शामिल है.
मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट जेल में किया गया. यहां पर वो 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. अन्य छह लोगों का टेस्ट सीबीआई के दफ्तर में किया गया. इस मामले में संजय मुख्य आरोपी है इसलिए उसका पॉलीग्राफ टेस्ट जरूरी था. उससे ये जानने का प्रयास था कि कब और कैसे उसने वारदात को अंजाम दिया. क्या उसके साथ कोई और भी शामिल था. वहीं पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष शुरू से ही शक के घेरे में रहा. उससे नौवें दिन भी कई सवाल किए गए. अब तक 100 घंटे से अधिक की पूछताछ हो चुकी है.