हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस के बीच जमकर बवाल हो गया है. दरअसल, शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने के लिए सैकड़ों किसान डटे हुए हैं. जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आसूं गैस का इस्तेमाल किया है.
बता दें कि किसानों ने शुक्रवार को दिल्ली कूच करने का अपना इरादा छोड़ दिया था और सरकार को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया था. उसका बाद किसान आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए कूच करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.