पटना: बीपीएससी अभ्यर्थी पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सीएम आवास की ओर जा रहे थे छात्र

पटना में इजाजत नहीं मिलने के बावजूद गांधी मैदान में आज रविवार (29 दिसंबर) को BPSC अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी थी. सुबह से ही पूरा गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. स्थिति को कंट्रोल में रखने की कोशिश जारी थी, लेकिन शाम होते-होते स्थिति बिगड़ गई.

दरअसल पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सभी अभ्यर्थी प्रशांत किशोर की अगुवाई में सीएम हाउस जाने लगे. शाम होते-होते सभी छात्र जेपी गोलंबर होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस के जरिए उन्हें रोका गया. इसके बाद अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने की कोशिश की. छात्रों ने आम गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया और रास्ता जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित छात्रों का हंगामा और बढ़ गया.

बता दें कि जिला प्रशासन ने शनिवार को पत्र जारी कर प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हजारों अभ्यर्थी गांधी प्रतिमा के पास पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद शाम करीब 5 बजे प्रशांत किशोर उन अभ्यर्थियों को लेकर गांधी मैदान से आगे निकल गए और मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला. प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था.

इस भीड़ को जेपी गोलंबर के पास रोकने की कोशिश की जा रही थी, क्योंकि डाकबंगला चौराहे पर पहुंचने पर पूरा शहर बुरी तरह से जाम में फंस जाता. इस पूरी स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. हालांकि शनिवार को ही प्रशांत किशोर ने शांतिपूर्ण तरीके से छात्र संसद का आह्वान किया था और जिला प्रशासन से पत्र लिखकर अनुमती मांगी थी, जो नहीं मिली.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र: जलगांव में दो समुदायों के लोगों में झड़प, कर्फ्यू लागू

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के धरनगांव तालुका में मंत्री...

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड और आईटीबीपी के मध्य हुआ यह एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित

देहरादन| बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की उपस्थिति...

केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, भाजपा से जुड़े पूछे कई सवाल

इसी साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिस...

Topics

More

    महाराष्ट्र: जलगांव में दो समुदायों के लोगों में झड़प, कर्फ्यू लागू

    महाराष्ट्र के जलगांव जिले के धरनगांव तालुका में मंत्री...

    राशिफल 01-01-2025: नए साल के पहले दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- व्यावसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

    Related Articles