क्राइम

रोहतक: हिमानी नरवाल का हत्यारा गिरफ्तार, इस वजह से हुई हत्या

रिश्तों में धोखा, ब्लैकमेलिंग और मर्डर: कांग्रेस नेत्री हिमानी शर्मा हत्याकांड में बड़े खुलासे


रोहतक| पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का हत्यारा गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है. हत्यारा बहादुरगढ़ के नजदीक के गांव का रहने वाला है. प्रारंभिक जांच में हत्यारे ने पुलिस के सामने यह कबूल किया है कि उसने हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की थी और फिर उसके शव को सूटकेस में डालकर ले गया था.

इसके अलावा उसने यह भी बताया कि वह हिमानी के साथ काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में था. हत्यारोपी ने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया है. उसने आरोप लगाया है कि हिमानी उसको ब्लैकमेल करती थी. इस दौरान उसने हिमानी को कई बार पैसे दिए भी थे.

लेकिन वह बार-बार अधिक पैसों की मांग कर रही थी, जिसके चलते उसने हिमानी की हत्या कर दी. बता दें कि 1 मार्च को हिमानी का शव एक सूटकेस से बरामद हुआ था. वह कांग्रेस पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता थी. हिमानी कानून की पढ़ाई कर रही थी और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी थी.


Exit mobile version