पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को हरी झंडी– जानें पात्रता, लाभ व आवेदन प्रक्रिया

13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक नई योजना जिसका नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है को आरंभ किया गया है. जिसे 29 फरवरी को केंद्र से हरी झंडी मिल गई है.

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को मुक्त 300 यूनिट बिजली प्रदान की जाएगी. योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा कुल 75000 करोड़ का खर्च आएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि छतों पर सोलर पैनल लगाने और एक करोड़ परिवारों को हर महीने प्रति परिवार 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की इस योजना को मंजूरी दी गई है. हर परिवार को एक किलोवाट क्षमता के प्लांट के लिए 30 हजार रुपये और दो किलोवाट के संयंत्र के लिए 60 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी.

केंद्र सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in को लॉन्च कर दिया गया है भारत के नागरिक जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

ठाकुर ने कहा कि इस स्कीम से आरडब्ल्यूए को भी फायदा होगा. डिस्कॉम को आधारभूत ढांचा अपग्रेड करना होगा और भारत सरकार उनको इंसेंटिव देगी. पंचायती राज संस्थाओं को भी लाभ होगा. केंद्र सरकार के सभी भवनों पर 2025 तक रूफ टॉप सोलर पैनल लगाया जाएगा. भारत में तैयार किए गए मॉड्यूल को ही इस योजना में शामिल किया जाएगा. इस योजना से सीधे तौर पर 17 लाख लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पात्रता-:

भारत का नागरिक हो.

वार्षिक आय 1.5 लख रुपए से अधिक ना हो.

कोई सरकारी कर्मचारी ना हो.

सभी जातियों के नागरिकों के लिए.

बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए अप्लाई कैसे करे-:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाएं.

उसके बाद Apply For Rooftop Solar के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इस पेज पर आपको राज्य का नाम और जिले का चयन करना होगा.

इसके बाद बिजली कंपनी का नाम और कंज्यूमर अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा.

अब यहां पर मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.

इसके बाद अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.

सब्सिडी का इंतजाम
हर परिवार के लिए दो किलोवॉट तक के रूफटॉप सोलर प्लांट पर बेंचमार्क कास्ट की 60 पर्सेंट सब्सिडी मिलेगी. इसके बाद अगले एक किलोवाट पर 40 प्रतिशत और सब्सिडी मिलेगी. वर्तमान बेंचमार्क प्राइसेज पर 3 किलोवॉट के प्लांट पर एक लाख 45 हजार रुपये की लागत आएगी. एक किलोवॉट सिस्टम के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवॉट सिस्टम्स के लिए 60 हजार रुपये और 3 किलोवॉट या इससे अधिक के सिस्टम्स के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी बनती है.


मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles