23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं. बुंदेलखंड महोत्सव के पांचवे दिन यानी 23 फरवरी रविवार को पीएम मोदी बागेश्वर धाम इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर एंड कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम आने को लेकर तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के पास होती है. पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, वहां एसपीजी पहले ही पहुंच जाती है और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ काम करके पीएम की सुरक्षा पुख्ता करती है. एसपीजी स्थानीय प्रशासन के साथ गाइडलाइन शेयर करती है. गाइडलाइन गोपनीय रहती है. इन गाइडलाइन्स को ब्लू बुक कहा जाता है. बागेश्वरधाम के आयोजन की तैयारी स्थानीय प्रशासन ब्लू बुक के आधार पर ही कर रहा है.

ब्लू बुक के हिसाब से ही पीएम मोदी की सुरक्षा, आपातकाल स्थिति से निपटने के तरीके और मॉनिटरिंग सहित सब कुछ तय किया जा रहा है. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान खजुराहो एयरपोर्ट सहित आसपास का पूरा क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा. 2500 पुलिसकर्मी मौके पर मुस्तैद रहेंगे.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. बुधवार रात साढ़े तीन बजे उन्हें बाइक से निरीक्षण करते तक देखा गया था. सुरक्षाकर्मी और शिष्यों के साथ वे तैयारियां देख रहे थे. खास बात है कि इस दौरान वे खुद बाइक चला रहे थे. उन्होंने कथा पंडाल और प्रधानमंत्री के लिए बन रहे ग्रीन रूम को भी देखा. कार्यक्रम का जायजा लेने मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हाल में खजुराहो पहुंचे थे.

उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान, करीब तीन लाख लोग यहां पहुंच सकते हैं. छतरपुर, खजुराहो और पन्ना से कनेक्टिविटी के कारण ये रोड आम दिनों में भी व्यस्त रहता है. प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान, रोड पर जाम न लगे, प्रशासन के लिए इससे निपटना बड़ी चुनौती है.

पूरे इलाके को प्रशासन ने एंटी ड्रोन जोन घोषित कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल से फोर्स मंगाई गई है. प्रोटोकॉल के तहत चेकिंग शुरू हो गई है. क्षेत्र के सभी होटलों, वाहनों, धर्मशालाओं सहित अन्य जगहों की चेकिंग हो रही है.

सुरक्षा और निगरानी के लिए ये इंतजाम
100 कैमरों से पूरे क्षेत्र के चप्पे पर होगी नजर

2500 पुलिसकर्मी हर जगह रहेंगे मुस्तैद

1000 स्वयंसेवकों की भी होगी तैनाती

25 आईपीएस और 100 अफसरों की भी ड्यूटी

मुख्य समाचार

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

देहरादून: कांग्रेस ने की राष्ट्रीय खेल में पदक जीतने वालों का मूल निवास बताने की मांग

देहरादून| नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से राष्ट्रीय...

Topics

More

    उत्तराखंड में नया भू-कानून पारित, बाहरी लोग 11 जिलों नहीं खरीद सकेगे जमीन

    उत्तराखंड में नए भू-कानून का विधेयक विधानसभा से पारित...

    Related Articles