ताजा हलचल

उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद धनखड़ से मिले पीएम मोदी, जीत पर दी बधाई

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को बधाई दी. आज हुए मतदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ विजयी घोषित हुए हैं.

उन्होंने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हरा दिया. जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले, जबकि अल्वा को सिर्फ 182 वोट से संतोष करना पड़ा.

पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे और उन्हें बधाई दी. मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो जाएगा. इसके बाद जगदीप धनखड़ देश के अगले उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.


Exit mobile version