ताजा हलचल

पीएम मोदी ने लखनऊ में किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, सीएम योगी और राजनाथ सिंह रहे मौजूद

0

पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी सुबह आज सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और मैनेंजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शामिल हुए. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लिया.

राज्य के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है. 6 सालों में उत्तर प्रदेश निवेश का हब बनकर उभरा है. आज 27 लाख करोड़ के निवेश के MoU साइन हो रहे हैं, जो यूपी के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को लोग सबसे अच्छा मानते हैं. अच्छे काम के बल पर योगी सरकार दोबारा सत्ता में आई, लोगों का विश्वास बढ़ा है और ये उसी का उदाहरण है कि आज यहां निवेश करने के लिए लोग उत्सुक हैं.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि, हमारी तैयारियों के अनुरूप ही सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हम सुनिश्चित करेंगे कि इस दौरान लोगों को कोई समस्या न हो. प्रदेश में पूरी शांति बनी हुई है. 75 जनपदों में हमारी टीम है, गश्ती की जा रही है.

वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 पर यूपी सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि, आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए अभूतपूर्व है. मुझे बहुत खुशी है हमें ये दिन देखने को मिल रहा है. ये 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ बढ़ने में एक मजबूत कदम होगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version