ताजा हलचल

पीएम मोदी के हाथों हुआ राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण, देखें वीडियो

Advertisement

सोमवार को पीएम मोदी ने नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया. अधिकारियों ने बताया कि कांस्य का बना यह प्रतीक 9,500 किलोग्राम वजनी है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है.

उन्होंने बताया कि इसे नए संसद भवन के शीर्ष पर बनाया गया है और प्रतीक को सहारा देने के लिए इसके आसपास करीब 6,500 किलोग्राम की, स्टील की एक संरचना का निर्माण किया गया है. पीएम ने इस दौरान संसद भवन के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से भी बातचीत की.

उन्होंने बताया कि नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक लगाने का काम आठ अलग-अलग चरणों से पूरा किया गया. इसमें मिट्टी से मॉडल बनाने से लेकर कंप्यूटर ग्राफिक तैयार करना और कांस्य निर्मित आकृति को पॉलिश करना शामिल है. नई संसद दिसंबर 2022 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी.





Exit mobile version