पीएम मोदी ने मन की बात की प्रशंसा के लिए बिल गेट्स को धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- “मन की बात हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के लिए भारत के लोगों की सामूहिक भावना को दर्शाती है, जिसके बारे में बिल गेट्स भी भावुक हैं.
पीएम मोदी ने लिखा- मैं अपने दोस्त @BillGates को उनके प्रशंसा भरे शब्दों के लिए धन्यवाद देता हूं. #MannKiBaat हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के लिए भारत के लोगों की सामूहिक भावना को दर्शाता है, जिसके बारे में मिस्टर गेट्स भी भावुक हैं. एसडीजी के साथ मजबूत आवाज को @BMGFIndia द्वारा किए गए अध्ययन में अच्छी तरह से उजागर किया गया है.
बता दें कि बिल गेट्स ने रविवार को प्रसारित पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात को लेकर प्रधानमंत्री को बधाई दी थी. ये पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड था.
उन्होंने ट्वीट किया था- मन की बात ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े अन्य मुद्दों पर समुदाय के नेतृत्व वाली कार्रवाई को उत्प्रेरित किया है. 100वें एपिसोड के लिए @narendramodi को बधाई.