अकोला की रैली में बोले पीएम मोदी-‘जहां कांग्रेस की सरकार, वह राज्य शाही परिवार का बन जाता है एटीएम’

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान महाराष्ट्र के अकोला पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि विदर्भ का आशीर्वाद हमेशा मेरे लिए खास रहा है. अब एक बार फिर मैं विधानसभा चुनाव में महायुति के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज नौ नवंबर की तारीख है, और ये 9 नवंबर की तारीख बहुत ही ऐतिहासिक तारीख है, आज के ही दिन 2019 में देश की सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर फैसला दिया था. नौ नवंबर की ये तारीख इसलिए भी याद रखी जाएगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने बहुत ही संवेदनशीलता का परिचय दिया, राष्ट्र प्रथम की यही भावना भारत की बहुत बड़ी ताकत है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से 2024 ये दस वर्ष महाराष्ट्र ने बीजेपी को लगातार दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है. बीजेपी के ऊपर महाराष्ट्र के इस भरोसे की वजह भी है. उसकी वजह है महाराष्ट्र के लोगों को देशभक्ति और महाराष्ट्र के लोगों की राजनीतिक समझ और महाराष्ट्र के लोगों की दूरदृष्टि. इसलिए महाराष्ट् के लोगों का मेरे लिए सुख ही कुछ अलग है.

अभी केंद्र में हमारी सरकार को पांच महीने ही हुए हैं. इन पांच महीनों में लाखों करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं. इनमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से जुड़े इंफ्राइंस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी हैं. कुछ ही समय पहले इस वधावन पोर्ट की आधारशिला रखी है. अकेले उसकी लागत ही करीब-करीब 80 हजार करोड़ रुपये हैं और महाराष्ट्र में बनने वाले ये पोर्ट हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पोर्ट बनने वाला है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज हिंदुस्तान के सभी बंदरगाह की कुल ताकत की डबल ताकत ये महाराष्ट्र के वधावन में बनने वाले बंदरगाह की है. उन्होंने कहा कि, पिछले दो कार्यकाल में मोदी ने गरीबों को चार करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं. पीएम मोदी ने चुनाव के समय मैंने 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज का वादा किया है. हमारी सरकार ने ये योजना शुरू कर दी है. सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ ही इस योजना का लाभ हर समाज, हर वर्ग हर धर्म के लोगों को मिलेगा.

पीएम मोदी ने महाअघाड़ी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि महायुति के घोषण पत्र के बीच महाअघाड़ी वालों का घोटाला पत्र भी आया है. अब तो पूरा देश जानता है महाअघाड़ी यानी भ्रष्टाचार, महाअघाड़ी यानी हजारों करोड़ के घोटाले, महाअघाड़ी यानी पैसों की उगाही, महाअघाड़ी यानी टोकन मनी, महाअघाड़ी यानी ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा. मैं महाअघाड़ी की घटक कांग्रेस के एक उदाहरण आपको देता हूं. जहां कांग्रेस की सरकार बन जाती है वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इनदिनों हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य कांग्रेस के शाही परिवार के एटीएम बन गए हैं. लोग बता रहे हैं कि इनदिनों महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली डबल हो गई है. चुनाव महाराष्ट्र में वसूली डबल हो गई है, कर्नाटक में तेलंगाना में आरोप है कि आरोप है कि कर्नाटक में इन लोगों ने शराब के दुकानदारों से 700 करोड़ रुपये की वसूली कराई है.

मुख्य समाचार

भारत की शान हैं ये 10 किले, आप भी देखें

भारत में हर राज्य के महलों और किलों का...

कैंची धाम: बिगड़ी तकदीर बनाने वाला हनुमान मंदिर

नैनीताल के कैंची धाम स्थित हनुमान मंदिर, आज किस्मत...

Topics

More

    पाकिस्तान के कुर्रम जिले में बड़ी आतंकी हमला, 39 लोगों की मौत

    इस्लामाबाद|…… गुरुवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के...

    Related Articles