वीडियो: जब हिमाचल प्रदेश में पूर्व सैनिकों ने किया पीएम मोदी का स्वागत

शिमला| हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को दो जनसभाओं को संबोधित करने हिमाचल पहुंचे हैं.

कांगड़ा के चंबी में रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी जब एक और जनसभा को संबोधित करने हमीरपुर के सुजानपुर पहुंचे तो वहां मौजूद सेना के पूर्व जवानों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी जब सुजानपुर पहुंचते हैं तो प्रधानमंत्री का पूर्व सैनिकों ने विशेष स्वागत किया. इस दौरान पूर्व सैनिक ‘स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है’ नारा लगता दिखते हैं. पीएम मोदी सभी के पास जाकर मिलते हैं और उनका अभिवादन स्वीकार करते हैं. इस दौरान पूर्व सैनिकों में काफी जोश भी दिखता है.

पीएम मोदी का पूर्व सैनिकों द्वारा इस तरह से स्वागत किया जाना इसलिए भी अहम है, क्योंकि भाजपा ने वन रैंक वन पेंशन को लागू कर पूर्व जवानों की लंबे समय की मांग को पूरा किया था.

वहीं, सुजानपुर में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस नेताओं ने सेना प्रमुख का अपमान किया, सैनिकों की तुलना बदमाशों से की और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि हिमाचल के मतदाताओं ने नया इतिहास रचने का मन बना लिया है, भाजपा की सरकार तय है.

हमीरपुर के सुजानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं यहां के लोगों को जितना जानता हूं, मैं ये कह सकता हूं कि इस बार हिमाचल के लोग खुद चुनाव लड़ रहे हैं, खुद नेतृत्व कर रहे हैं और दोबारा जयराम ठाकुर की सरकार बनाने का फैसला यहां की जनता ने कर लिया है.

इतने वर्षों के शासन में कांग्रेस ने जिस तरह हिमाचल के साथ विश्वासघात किया है उसके सबसे बड़े भुक्तभोगी हिमाचल के ही लोग हैं. कांग्रेस ने हिमाचल को हर बुनियादी चीज के लिए तरसा दिया था. वहीं BJP है जिसने हर घर को बुनियादी सुविधा से जोड़ने के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है.

कब है हिमाचल में चुनाव
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होना है. 12 नवंबर को हिमाचल में वोटिंग है और गुजरात के साथ ही 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. बता दें कि अभी हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच साल से भाजपा की सरकार है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles