ताजा हलचल

Kargil Vijay Diwas 2024: पीएम मोदी ने दी कारिगल के नायकों को श्रद्धांजलि

0

पूरा देश आज 25वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है. इसी दिन देश के वीर जवानों ने सीमा पार से आए दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए मिट्टी में मिला दिया था. इस दौरान पाकिस्तान के साथ हुई जंग में भारत ने जीत दर्ज की थी. कारगिल में ही देश के वीरों ने अपनी जीत की अमिट यादें छोड़ दीं.

कारिगल विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को कारगिल पहुंचकर कारगिल के नायकों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिंकुल ला टनल का भी उद्घाटन करेंगे.

कारिगल पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले कारिगल के नायकों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह देशवासियों को संबोधित भी करेंगे. बताएंगे कि किस तरह हमारे वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देशवासियों की रक्षा की. देश के प्रमुख हिस्सों से दुश्मनों को दुम दबाकर भागने को मजबूत किया.

Exit mobile version