वडोदरा| शनिवार को पीएम मोदी ने वडोदरा में 21000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इसमें करीब 16,332 करोड़ रुपए की 18 रेलवे परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिसके अंतर्गत नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाना, नया माल ढुलाई गलियारा, रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास और गेज परिवर्तन इत्यादि कार्य हैं. वह खुली जीप में बैठ कर सभा स्थल तक पहुंचे.
पीएम मोदी ने वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान रैली को भी संबोधित किया. रेलवे परियोजनाओं के अलावा पीएम ने पीएम आवास योजना के 1.41 लाख घरो का भूमिपूजन और ई-लोकार्पण किया.
मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार पर ध्यान देने के लिए ‘मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना’ की शुरुआत की. साथ ही पोषण सुधा योजना का प्रारंभ किया. पीएम ने डभोई के कुंडेला गांव में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी किया.
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का दिवस मेरे लिए मातृ वंदना का दिवस है. आज प्रात: जन्म दात्री मां का आशीर्वाद लिया, उसके बाद जगत जननी मां काली का आशीर्वाद लिया और अभी मातृ शक्ति के विराट रूप के दर्शन करके उनके आशीर्वाद लिया.
मुझे खुशी है कि संस्कार नगरी वड़ोदरा से आज करीब 21000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. ये प्रोजेक्ट गुजरात के विकास से भारत का विकास की प्रतिबद्धता को बल देने वाले हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘इन प्रोजेक्ट्स में भी अधिकतर हमारी बहन-बेटियों के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण से जुड़े हैं. आज यहां लाखों की संख्या में माताएं बहनें हमें आशीर्वाद देने भी आई हैं. 21वीं सदी के भारत के तेज विकास के लिए महिलाओं का तेज विकास, उनका सशक्तिकरण उतना ही जरूरी है. आज भारत, महिलाओं की आवश्यकताओं, उनका आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहा है, निर्णय ले रहा है.’