ताजा हलचल

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी. इस मौके पर मंच पर पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहे. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘सबका इलाज, सबको आरोग्य’ इस विजन पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में अस्पताल, स्वास्थ्य और विज्ञान से जुड़े कई संस्थान धार्मिक संस्थाओं की ओर से चलाए जा रहे हैं. इन संस्थाओं में करोड़ों गरीबों का इलाज और सेवा की जाती है. अब बागेश्वर धाम में भी लोगों को स्वास्थ्य का आर्शीवाद मिल सकेगा.

साथ ही उन्होंने बताया, ‘इस साल के बजट में कैंसर से लड़ने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. कैंसर की दवाइयां सस्ती की जाएंगी. अगले 3 सालों में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे.’

इस मौके पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस अस्पताल (बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान कैंसर) के एक वार्ड का नाम पीएम मोदी की मां के नाम पर रखा जाएगा.’

छतरपुर में बनने जा रहे बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण में 200 करोड़ रुपये से अधिक का खर्चा आएगा. इसका पूरा नाम बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर होगा. इस कैंसर अस्पताल में कैंसर रोगियों को फ्री में इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. 100 बेड्स वाले इस अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें और एक्सपर्ट डॉक्टर्स की पूरी टीम होगी.

Exit mobile version