बिहार: दरभंगा में बोले पीएम मोदी, ‘विकसित भारत की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं हम’

बिहार| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (13 नवंबर) को बिहार के दरभंगा में 12 हजार के ज्यादा की लागत से बनने वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें दरभंगा एम्स के साथ-साथ स्वास्थ्य, सड़क, रेल और ऊर्जा से जुड़ी 25 विकास परियोजनाएं शामिल हैं. इन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. झारखंड के लोग विकसित झारखंड के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं, मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें.’

पीएम मोदी ने कहा कि मैं मिथिला की धरती की बेटी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, शारदा सिन्हा जी ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की है वह अतुलनीय है. खासतौर पर महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह से उन्होंने पूरी दुनिया में पहुंचाया, वो अद्भुत है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बिहार समेत पूरा देश विकास के बड़े बड़े लक्ष्यों को पूरा होते देख रहा है. जिन सुविधाओं को परियोजनाओं की पहले सिर्फ चर्चा होती थी आज वो वास्तविकता बनकर जमीन पर उतर रही हैं. हम विकसित भारत की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम इसके साक्षी बन रहे हैं और इसे पूरा करने में अपना योगदान भी दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार देश की सेवा के लिए लोगों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है. सेवा की इसी भावना से यहां विकास से जुड़े 12 हजार करोड़ रुपये के अलग-अलग प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इसमें रोड रेल और गैस इंफ्रास्ट्क्चर से जुड़े अनेक प्रोजेक्सट हैं. सबसे बड़ी बात दरभंगा में एम्स का सपना साकार होने की तरफ एक बड़ा कदम उठाया गया है.

मुख्य समाचार

राशिफल 14-11-2024: आज शुक्रवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries): आपके कार्य में प्रगति होगी, और आपके...

Topics

More

    राशिफल 14-11-2024: आज शुक्रवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries): आपके कार्य में प्रगति होगी, और आपके...

    भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन

    चमोली| भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास...

    Related Articles