गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीएम मोदी ने किया आमंत्रित

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसी महीने सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे. अब गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति मुख्य अतिथि हो सकते हैं. जिसकी जानकारी अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने दी है.

गणतंत्र दिवस 2024 के मौके पर दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मुख्य अतिथि होंगे. पीएम मोदी ने जी20 समिट में शामिल होने के दौरान बाइडेन को न्योता दिया है. अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) समारोह में आमंत्रित किया है.

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) समारोह में आमंत्रित किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपजि जो बाइडेन को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए पीएम मोदी की तरफ से दिया गया ये न्योता इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत अगले साल क्वाड की लीडरशिप समिट की मेजबानी करने वाला है.

जी20 समिट में शामिल होने आए जो बाइडेन अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए थे. वहीं अब अगले साल 26 जनवरी को उनका दूसरी बार भारत आना होगा. इससे पहले साल 2018 में गणतंत्र दिवस परेड के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. हालांकि किसी कारणवश वो भारत नहीं आ पाए थे.

उससे पहले साल 2015 में बराक ओबामा भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने.


मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles