पीएम मोदी ने की देश के ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात, भारत में गेम के भविष्य को लेकर की चर्चा

लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी ने देश के ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ गेम खेला और तमाम सवाल भी पूछे. साथ ही भारत में गेम के भविष्य को लेकर भी चर्चा की. पीएम मोदी और ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात का वीडियो शनिवार सुबह पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया. जिसमें पीएम मोदी देश के शीर्ष गेमर्स से मुलाकात करते नजर आए.

पीएम मोदी ने गेमिंग क्रिएटर्स अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट से बातचीत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनसे ई-गेमिंग उद्योग के उदय पर चर्चा की. इस दौरान गेमर्स गेम को लेकर लोगों की बदलती सोच के बारे में कहा कि, अब लोग अच्छी नजर से देख रहे हैं.

पीएम मोदी ने ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात के दौरान गेम खेला और उनसे तमाम दिलचस्प बातें की. इस दौरान गुजरात के भुज से आए एक गेमर्स से पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए पूछा कि भुज में ये बीमारी कहां से आई? पीएम मोदी के इस सवाल पर सभी गेमर्स भी मुस्कुराने लगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनसे सस्ते इंटरनेट की उपलब्धता के बारे में भी पूछा. यही नहीं पीएम मोदी ने गेमर्स से मुलाकात के दौरान ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग में फर्क भी बताया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले गेमर्स में एक युवा गुजरात के भुज के रहने वाले थे. पीएम मोदी को जैसे ही पता चला कि वह भुज से हैं तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछ लिया- यह बीमारी (ऑनलाइन गेम) भुज में कहां से आई? इसपर युवा गेमर ने पीएम को बताया कि यह तो पूरे देश में फैला हुआ है. इससे पहले पीएम मोदी ने सभी ऑनलाइन गेमर्स से उनका परिचय और ऑनलाइन गेमिंग में इंट्रेस्ट के बारे में भी जाना.

ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कई सवाल पूछे. पीएम मोदी ने पूछा कि आप लोगों को इसके बारे में स्कूल-कॉलेज से पता चला? इसपर ऑनलाइन गेमर नमन माथुर ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से इसके बारे में सीखा और कॉलेज में सबको इसके बारे में बताया. वहीं, पायल ने कहा कि उन्होंने जब ऑनलाइन गेमिंग शुरू की तो उन्हें देखकर अन्य लड़कियों ने भी ऑलाइन गेम खेलना शुरू किया.

मुख्य समाचार

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

Topics

More

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

    तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

    Related Articles